Bollywood Actor Rishi Kapoor का मुंबई में निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस | वनइंडिया हिंदी

2020-04-30 5,014

Bollywood actor Rishi Kapoor has passed away. Budhwak was admitted to a hospital in Mumbai after his health deteriorated, after which he passed away this morning ... Rishi Kapoor breathed his last at the age of 67 ... Amitabh Bachchan informed about the death of Rishi Kapoor Amitabh Bachchan tweeted and wrote- He went. Rishi Kapoor went. He just died. I'm broken Randhir Kapoor has confirmed the news of Rishi's death from Kapoor Family. Please tell, Rishi Kapoor was admitted to HN Reliance Hospital by his family on Wednesday.

बॉलिवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है। बुधवाक को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जिसके बाद आज सुबह उनका निधन हो गया...67 साल की उम्र में ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली...महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी है.अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- वो गए. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं. कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है. बता दें, ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था.

#Bollywood #RishiKapoor

Videos similaires